Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 91 भूतपूर्व सैनिक/आश्रितों ने निःशुल्क मेडिकल कैम्प में अपना कराया इलाज

91 भूतपूर्व सैनिक/आश्रितों ने निःशुल्क मेडिकल कैम्प में अपना कराया इलाज

हृदय रोग के लक्षण को जाने व हृदय रोग विशेषज्ञ से कराये इलाज: एडी सूचना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वाश कार्यालय कैम्पस में मैट्रो हाॅस्टिल एवं हार्ट एस्टीयूट नोयडा के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिक/अश्रितों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। शिविर में हृदय रोग की जांच विशेषज्ञों द्वारा की गयी। ईसीसी, ब्लड सुगर, रक्त जांच, कद व वजन का भी परीक्षण किया गया। शिविर में रोग के निदान का परामर्श भी लिया गया। शिविर में 91 भूतपूर्व सैनिक/आश्रितों ने अपनी जांच शिविर में करायी। चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवाश अधिकारी ले. कर्नल आरपी यादव द्वारा किया गया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी आरपी यादव के सहयोजन से इस कैंप का आयोजन हुआ जो कि निश्चित ही निःशुल्क हृदय जांच के मरीजों के लिए लाभ परक होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग के लक्षण जो बताये जाते है इसमें सीने, बांह, जबडे, कंधों अथवा गले में दर्द दबाव, जकडन, भारी पन, दम घुटने सा जलन की आभूति होती है ये अनुभूति काम और आराम देानो समय हो सकती है। यह अनुभूति 5 मिनट से अधिक समय तक की होती रहती है या जा जाकर लौट आती है। हृदय रोग का लक्षण में पसीना आना, सांस फूलना, मिथली या उल्टी, पेट दर्द या सीने में जलन बहुत ज्यादा थकान महसूस करना, चक्कर या बेहोशी आना भी हो सकता है। हृदय रोग के लक्षण यदि कोई दिखे तो किसी भी प्रकार से घबरायें नही बल्कि धैर्य के साथ तुरन्त हृदय रोग विशेषज्ञ या जिला अस्पताल, मिलेट्री अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी या हृदय रोग विशेषज्ञ को तुरंत दिखाना चाहिए।