Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित सबवे का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित सबवे का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। शहर में आवागमन के संकट को दूर करने के लिए सदर विधायक के अथक प्रयास से जनपद वासियों को एक नया सबवे का तोहफा मिला है।
सदर विधायक अदिति सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के सर्वाेदय नगर रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने से आवागमन की समस्या बन गई थी,उसी रेलवे क्रासिंग पर शासन द्वारा प्रस्तावित सबवे का सदर विधायक ने 01 दिसम्बर 2023 को शिलान्यास किया है।
बताते चलें कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला सर्वाेदय नगर, शिवाजी नगर, आई0टी0आई0 कर्मचारी कॉलोनी, बालापुर, चतुभुर्जपुर, छजलापुर, शक्तिनगर, अम्बेडकर नगर आदि दर्जनों मोहल्ले वासियों, स्कूलों छात्र-छात्राओं को सिविल लाइन्स की तरफ आने-जाने के लिए सर्वाेदय नगर क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ता था, जिसे रेलवे द्वारा कुछ वर्षों पूर्व सुरक्षा दृष्टिकोण से बन्द कर दिया गया था। जिससे इन मोहल्लवासियों को उपरगामी पुल (आर0ओ0बी0) के रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है।
उक्त उपरगामी पुल राजमार्ग 30 पर होने से मोहल्लेवासियों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने एवं रेडी ठेला व्यवसाइयों को आने जाने में समस्याओं के साथ ही साथ जान-माल का खतरा बना रहता था। जिसके लिए क्षेत्रवासियों द्वारा समय-समय पर अपने जनप्रतिनिधि सदर विधायक अदिति सिंह से सबवे (अण्डरपास) बनवाये जाने की मांग की जाती रही है।
सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि काफी दौड़-भाग के बाद आखिरकार सीमित ऊँचाई का सबवे रू० 7,69,40,383/- की लागत से निर्माण कराये जाने की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रदान कर दी है। जिसका निर्माण कार्य विधि- विधान से पूजन उपरान्त प्रारम्भ कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह के साथ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उ० रेलवे सिद्धार्थ वर्मा, वरिष्ठ मण्डल अभियंता उ० रेलवे लखनऊ, सीनियर सहायक मंडल अभियंता रायबरेली और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।