Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महानिदेशक के खिलाफ धरना कर मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को सौंपा ज्ञापन

महानिदेशक के खिलाफ धरना कर मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को सौंपा ज्ञापन

चौमुहांः श्याम बिहारी भार्गव। जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के चौमुहाँ ब्लॉक के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को ज्ञापन देकर महानिदेशक पर तुगलकी फरमान जारी कर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक परिसर में धरना देकर ज्ञापन सौंपा। उप्र जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के अध्यक्ष ठाकुर लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष ज्योतिवीर सिंह, महामंत्री सिद्धार्थ कुमार प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे थे। ज्ञापन में कहा है कि महानिदेशक भय दिखाकर शिक्षकों पर मनमाने आदेश थोप रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद को अस्तित्व विहीन कर दिया है। परिषद के सदस्यों के अधिकार छीन लिए हैं। शिक्षकों को जो टेबलेट दिये गए हैं, उनके लिए सिम व डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया है। शिक्षकों पर अपनी निजी सिम व डेटा का प्रयोग करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर शिक्षकों में रोष है। शिक्षकों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। अधिकारी शिक्षकों को चोर समझ रहे है। महानिदेशक, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं, न हीं समस्याओं को शासन तक पहुँचा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक शिक्षकों का शोषण बंद नहीं होता, तब तक शिक्षक सभी आदेशों का बहिष्कार करेंगे। समाधान नहीं होता है तो जिले व प्रदेश स्तर पर शांति पूर्ण आंदोलन करने की घोषणा करेंगे। ज्ञापन देने वालों में बदन सिंह यादव मंडलीय उपाध्यक्ष, दयाराम चौधरी, राजकुमार, बनवारी लाल, घनश्याम सिंह, दिगंबर सिंह, भूपेंद्र, राजेंद्र सिंह, ऊषा, पूनम वार्ष्णेय, अनामिका, लक्ष्मी, राजीव, अजब सिंह, दीपक रावत आदि उपस्थित रहे। संचालन नीरज गुप्ता, माधव चतुर्वेदी, हेमंत कुमार ने किया।