Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभासदों में आक्रोश, कोरम के अभाव में नहीं हो सकी बोर्ड की बैठक

सभासदों में आक्रोश, कोरम के अभाव में नहीं हो सकी बोर्ड की बैठक

सलोन, रायबरेली। नगर पंचायत सलोन में बोर्ड की आम बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो सकी है। निर्वाचित बोर्ड के सभासदो की माने तो अध्यक्ष के पुत्र शिवम रस्तोगी का बेवजह दखल एवं हस्तक्षेप के कारण सभासदों के अंदर आक्रोश पनप रहा है। इतना ही नहीं नगर पंचायत के लिपिक आशुतोष सिंह से जब सभासदों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सूची मांगी तो सदस्यों को देने से इनकार कर दिया, जिससे सभासद आग बबूला हो गए एवं सभागार में गए ही नहीं जिसके चलते बैठक नहीं हो सकी। सदस्यों का आक्रोश देख अध्यक्ष सदन छोड़कर चले गए। सदस्य मोहम्मद अयाज ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उनको बैठक का एजेंडा ही नहीं दिया गया। इसके बाबत पूछने पर किसी भी जिम्मेदार ने कोई सार्थक जवाब नहीं दिया। नाराजगी जताने वालों में सदस्य प्रदीप कुमार, चंद्रेश, मोहम्मद अशफाक, सभासद दल के नेता मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शाहरुख, अजमत अली, महिला सभासद हिना परवीन, खालिदा सिद्दीकी, तबस्सुम, नीता देवी, सुमन देवी के प्रतिनिधि नगर पंचायत प्रांगण में मौजूद रहे। नगर पंचायत के रवैया पर अपनी नाराजगी व्यक्ति की। ईओ नगर पंचायत सलोन राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में हमारे द्वारा सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की जाती है। 1 से 3 बजे तक सदस्यों का इंतजार किया गया। बोर्ड की बैठक आई अध्यक्षता चेयरमैन के द्वारा की जाती है। यदि सभासदों को कोई समस्या थी, तो उन्हें बोर्ड की बैठक में शामिल होकर अपनी बात सबके समक्ष रखना चाहिए था।