फिरोजाबाद। नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली एस.आर. के इंटर कॉलेज से निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली में एस.आर. के इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलजे के छात्राओं के साथ एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग कर मतदाताओें को नए वोट बनवाने एवं लोकतंत्र के महापर्व में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ एसडीएम सदर विकल्प ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली एस.आर.के इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर, कोटला रोड, बाईपास रोड, दम्मामल नगर होते हुए एस.आर. के इंटर कॉलेज में पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में छात्र नए मतदाताओं को वोट बनवाने के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम सदर विकल्प ने कहा कि नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए बूथ दिवसों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग भाग लेकर एक अच्छी सरकार चुनने में सहयोग करें। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्हांेने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग ही भारत के भविष्य हो। आप लोगों में बहुत से लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान एस.आर.के. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपीएस राठौर, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा, डॉ दीपचंद अग्रवाल, पंकज दीक्षित, देवेंद्र शर्मा चरण सिंह, राजेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, मनोज गर्ग, मनोज शर्मा, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » विद्यार्थियों ने रैली निकाल मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए किया जागरूक