मथुरा। नगर पालिका कोसीकला क्षेत्र में नगर शहर एवं आसपास की नवविकसित कालोनियों में सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने गुरुवार को मंडलायुक्त से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को अंकित कर कुल छह सड़कों के निर्माण की अति आवश्यकता बताई। जिस पर उन्हें सकारात्मक सहयोग का आश्वासन मिला है। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल शहर एवं नवविकसित कॉलोनियों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। बरसाती मौसम से पूर्व ही इस बार वे नवविकसित कालोनियों में लोगों के आवागमन की बेहतर व्यवस्था कराने के लक्ष्य को लेकर काम करने में जुटे हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को उन्होंने आगरा पहुंचकर मंडलायुक्त से मुलाकात की। उन्होंने न्यू अग्रवाल कालोनी में स्थित गडरिया कालोनी में अवागमन की समस्या को उठाते हुए बताया कि वहां के वाशिंदे बेहद परेशान हैं। दो सड़कों के बनाए जाने की अति आवश्यकता है। इसी प्रकार कृष्णा धाम कालोनी में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। यहां भी उन्होंने दो प्रमुख मार्गों पर पक्का रास्ता बनवाए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने शहर के बल्देवगंज चौराहे से निकासा तिराहा तक सड़क निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर सरस्वती विद्या मंदिर एवं एमडी जैन सीनियिर सैकेंड्री स्कूल स्थित हैं। इस मार्ग का निर्माण आवश्यक है। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि मंडलायुक्त को उन्होंने इस आशय के मांग पत्र दिए हैं। उन्होंने सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है।