Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान में आईं 126 शिकायतों में मात्र 12 का निस्तारण

संपूर्ण समाधान में आईं 126 शिकायतों में मात्र 12 का निस्तारण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने लोगों की शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 126 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण कराया। शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रतिदिन अपने आईजीआरएस पोर्टल को स्वंय चौक करें। कोई संदर्भ डिफाल्टर नही होने पाऐं। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा है कि इसका कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओ को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। संपूर्ण समाधान दिवस में चकरोड व अवैध कब्जों की अधिकतम शिकायत आने पर जिलाधिकारी ने लेखपालों पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में रहकर पैमाइश अतिक्रमण आदि की छोटी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर बिना किसी पक्षपात् के निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के साथ उसके फोटो भी उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, वन रैंजर्स पुनीता यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।