फिरोजाबाद। खेल निर्देशालय उ.प्र. एवं जिला प्रशासन के संयुक्त समन्वय से भारत विकसित यात्रा के अंतर्गत दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम पर जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जेलर आनंद सिंह एवं जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने फीता काटकर एवं बैडमिंटन खेलकर किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि जनपद के खिलाड़ी अधिक से अधिक परिश्रम कर फिरोजाबाद का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। जेलर आनंद सिंह ने कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ मित्रता एवं आपस में मेल-जोल सिखाते है। जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने खिलाड़ियो को आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में मन लगाकर खेले और अपना बेहतर प्रदर्शन करें। जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि आज बैडमिंटन खेलों में बालक-बालिका वर्ग में 32-32 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया है। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अतिथिश्री ने मनु और सृष्टि ने मेघा को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं बालक वर्ग में सागर शर्मा ने धंनजय और आनंद ने कार्तिक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं एथलेटिक्स खेल में 160 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। जिला क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।