Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एमजी कॉलेज की छात्राओं ने सड़क पर लगाया जाम, नारेबाजी

एमजी कॉलेज की छात्राओं ने सड़क पर लगाया जाम, नारेबाजी

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महिला महाविद्यालय में अध्यनरत बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रथम सेमेस्टर में फेल किए जाने से नाराज होकर सड़क पर आ गई। छात्राएं ने सड़क को जाम करते हुए धरने पर बैठ गई। छात्राओं का आरोप है कि प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में नॉट क्वालिफाइड आया है। छात्राओं ने कहा कि उन्हें अलग से दिए गए विषय में फेल किया गया है, जबकि उस विषय के नंबर ना तो कहीं टोटल में जुड़े हैं। वह केवल बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए है। जानकारी के मुताबिक 15 दिन पहले डॉक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए बीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में सैकड़ो छात्राओं को फेल कर दिया गया, जिससे नाराज होकर छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। शनिवार को महात्मा गांधी बालिका महिला महाविद्यालय की गुस्साई छात्राओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगी। मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई। उन्होंने छात्राओं को मनाने का प्रयास किया। काफी समझा बुझाने के बाद पुलिस के आश्वासन पर धरने को समाप्त कर दिया गया और जाम खुलवाया गया। छात्राओं का कहना था कि उन्हें अलग से दिए गए विषय में फेल किया गया है जबकि उसे विषय के नंबर ना तो कहीं टोटल में जुड़े हैं। वह केवल बौद्धिक स्तर बढ़ने के लिए है। कॉलेज प्रशासन द्वारा भी उन्हें सहयोग नहीं किया जा रहा है। द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम पहले जारी कर दिया गया, जिसमें सभी पास थे। प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में नॉट क्वालिफाइड आया है। अभी वह तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही हैं। छात्राओं ने न्याय दिलाने की मांग की है।