मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड की एक एक ग्राम पंचायत में मॉडल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। यह मॉडल लाइब्रेरी ग्राम पंचायत के बच्चों एवं युवाओं के ज्ञानार्जन एंव शिक्षा के क्षेत्र में वरदान सिद्ध होगी। इन पुस्तकालयों मंे बच्चों के पठन पाठन एवं ज्ञानार्जन के लिए अनुकूल वातावरण, बैठने की उत्तम व्यवस्था, समाचारपत्रों की नियमित उपलब्धता तथा विभिन्न विषयों व क्षेत्रों से सम्बन्धित स्तरीय पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही वर्तमान समय की मांग ई लर्निंग की अवधारणा का भी समावेश किया गया है। सभी मॉडल लाइब्रेरी में कंप्यूटर और वाई फाई कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे पढ़ने वाले बच्चे इन्टरनेट के माध्यम से भी विभिन्न शैक्षणिक प्लेटफार्म का उपयोग कर सकें। मॉडल लाइब्रेरी का उद्घाटन विभिन्न तिथियों में जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। मॉडल लाइब्रेरी विकास खण्ड राया की ग्राम पंचायत चूराहंसी, विकास खण्ड फरह की ग्राम पंचायत गांजोली, विकासखंड मांट की ग्राम पंचायत भदनवारा, विकासखंड नौहझील की ग्राम पंचायत नौझील बांगर, विकासखंड बलदेव की ग्राम पंचायत हथकौली, विकासखंड छाता की ग्राम पंचायत तूमौला, विकासखंड नंदगांव की ग्राम पंचायत हाथिया एवं विकास खण्ड गोवर्धन की ग्राम पंचायत अडीग में मॉडल लाइब्रेरी विकसित की गई है। विकास खण्ड राया की ग्राम पंचायत चूराहंसी में निर्मित मॉडल लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने किया। विकासखंड बलदेव की ग्राम पंचायत हथकौली में निर्मित मॉडल लाइब्रेरी का उदधाटन विधायक बलदेव पूरन प्रकाश ने किया है। अन्य विकास खण्डों में निर्मित मॉडल लाइब्रेरीज का उद्घाटन ब्लाक प्रमुखों द्वारा किया गया।