Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेलों के माध्यम से कृषकों को दी जायेगी जानकारी

मेलों के माध्यम से कृषकों को दी जायेगी जानकारी

कानपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 23 दिसम्बर को गुमटी नं0-9, रावतपुर स्थित कृषि भवन परिसर में किया जायेगा तथा एकदिवसीय रबी कृषि निवेश मेलों का आयोजन विकासखण्डवार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को विकास खण्ड बिधनू में, 18 दिसम्बर को विकास खण्ड भीतरगाँव में आयोजित किया गया है। विकास खण्ड कल्यानपुर में 19 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। विकास खण्ड ककवन में 21 दिसम्बर, विकास खण्ड शिवराजपुर में 22 दिसम्बर 2023, विकास खण्ड चौबेपुर में दिनांक 26 दिसम्बर, विकास खण्ड बिल्हौर में28 दिसम्बर, विकास खण्ड पतारा में 29 दिसम्बर, विकास खण्ड सरसौल में दिनांक 30 दिसम्बर, विकास खण्ड घाटमपुर में मेला 3 जनवरी को होगा।
उन्होंने बताया कि कृषि निवेश मेलों में जनपद के आत्मा समूह, एन जी ओ तथा कृषि से सम्बन्धित अन्य कम्पनियाँ भी अपने उत्पादों के स्टाल लगायेंगे। कृषि निवेश मेलों में सम्बन्धित विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के अन्तर्गत कृषकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। कृषि निवेश मेलों में किसानों की मौखिक एवं लिखित शिकायतों का सम्बन्धित विभाग के प्रमुख अधिकारी यथासम्भव निराकरण करेंगे। कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही है आत्मा योजनान्तर्गत फार्म स्कूल के अचीवर कृषको की सहभागिता सुनिश्चित की जाये, ताकि कृषि निवेश मेलों में अपने अनुभवों को अन्य कृषकों के साथ बाँट सके। कृषि निवेश मेलों प्रशिक्षण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया जाये। फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों एवं उन्हें सड़ाने से होने वाले लाभों के विषय में तथा शासन द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों के समादर में विस्तृत व्याख्यान/वार्ता को अनिवार्य रूप से रखा जाये। कृषि निवेश मेलों में कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों की जानकारी कृषकों को पम्पलेट, वैनर, समाचार पत्र, किसान सेवा रथ, दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं सामुदायिक रेडियो स्टेशन आदि के माध्यम से पहुँचाया जाये।