मथुरा: जन सामना संवाददाता। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान द्वारा एक शोध सहयोग गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में सहायक अधिष्ठाता ओकलाहाम स्टेट यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका डा. जेरी मलायर, शोध समन्वयक ओकलाहामा स्टेट यूनिवर्सिटी संयुक्त राज्य अमेरिका प्रो. रनजीथ रामानाथन एवं यूनिवर्सिटी आफ केनेटीकट संयुक्त राज्य अमेरिका डा. अभिनव उपाध्याय ने सहभागिता की। गणमान्य अतिथियों के साथ केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम में बकरी क्षेत्र विकास के लिए किये जा रहे शोध कार्याे के विभिन्न पहलुओं पर आपसी सहयोग के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा. मनीष कुमार चेटली द्वारा वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे उत्तकृष्ठ शोध कार्याे तथा संस्थान द्वारा विकसित तकनीक से अवगत कराया। इन गणमान्य अतिथियों द्वारा संस्थान की प्रयोगशाला एवं पशु प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया तथा संस्थान में चल रहे शोध कार्याे एवं प्रबंधन का अवलोकन किया गया एवं अनुसूचित जाति विकास कार्य योजना के अंतर्गत बकरी पालक महिलाओं को ट्रेनिंग किट एवं सोलर टार्च वितरित की गई। इस कार्यक्रम सफल संचालन डा. के. गुरूराज, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डा. एके. दीक्षित, प्रधान वैज्ञानिक, डा. चेतना गंगवार, वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा डा. मुकेश भकट , प्रधान वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डा. एम. के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष, डा. रवीन्द्र कुमार प्रधान वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष, डा. नितिका शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डा. गोपाल दास, प्रधान वैज्ञानिक व अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे।