♦ छुटपुट कमियों के कारण खुले में शौच करने के लिए मजबूर है महिलाएं व बालिकाएं
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत घर-घर में शौचालय के निमार्ण के लिए हजारों रू. की धनराशि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित की गई थी। जिससे की हमारी महिलाऐं व बालिकाऐं खुले में शौच के लिए मजबूर न हो। यह अभियान सफल भी रहा, लेकिन हमारे ही नगर के वार्ड नं. 40 में वर्षो पहले बने 11 शौचालय कई वर्षो से खंडर में तब्दील हो गये है। साथ ही शौचालय में गंदगी के अंबार लगे हुए है। शौचालय में ना कोई पानी की व्यवस्था है, ना ही सफाई की। जिसके कारण वार्ड नं. 40 के मौहल्ला जाटवान के निवासी खुले में शौच के लिए मजबूर है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि यह शौचालय छुटपुट कमियों के कारण खंडर में तब्दील हो गये है। वहीं क्षेत्र के ही निवासी का कहना है कि उक्त शौचालयों के कारण गली में बदबू आती है। इस कारण हमारे रिश्तेदार घरों में आने से कतराते है। जब इस संबंध में क्षेत्रिय पार्षद देशदीपक यादव से बात की, तो उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत अधिकतर क्षेत्र वासियों के घरों में शौचालय निर्माण हो चुका है। खंडर पड़े शौचालय को नगर निगम द्वारा तोड़ा जायेगा।