Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाइटेंशन लाइन से लोहे का पाइप छूने से युवक की मौत

हाइटेंशन लाइन से लोहे का पाइप छूने से युवक की मौत

मथुरा। महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किशनपुर में हाइटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत हो गई। निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय हादसा हुआ। गांव में घर के पास से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्टेज के नंगे तार से लोहे का पाइप छू जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। महावन थानाध्यक्ष आशा चौधरी ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पंचायत नामा भर शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। सूचना पर विद्युत विभाग लक्ष्मी नगर के उपखंड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मंगलवार को स्थानीय निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि नैहना उर्फ यतेंद्र कुमार पुत्र रोशन लाल उम्र करीब 35 वर्ष अपने निर्माणाधीन घर पर काम करते हुए चाली लगाने के लिए लोहे का पाइप लेकर आया और तभी घर के पास से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्टेज की लाइन के नंगे तार से पाइप छू गया। एक जोरदार आवाज के साथ युवक गिर गया। आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर उसके पास आए लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने से घर में चीख पुकार मच गई। स्थानीय निवासी ओम प्रकाश ने कहा कि विद्युत विभाग ने अगर रबर वाले तार की लाइन बनाई होती तो गरीब के बेटा की दर्दनाक मौत नहीं होती। सरकार को मृतक के परिवार की आर्थिक मदद करनी चाहिए और मकान के पास और एक पेड़ के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्टेज लाइन से संभावित हादसे की आशंका जताते हुए विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उपखंड अधिकारी लक्ष्मी नगर ने कहा कि घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचा हूं और घटना की जांच की जा रही है। कोई तार तो नहीं टूटा है और मिस्त्री द्वारा लोहे के पाइप टच होने से यह हादसा हुआ है। अभी कोई मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।