Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने, सुधरवाने को आए 59879 नये आवेदन

जनपद में वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने, सुधरवाने को आए 59879 नये आवेदन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने रोल प्रेक्षक के रूप में अर्हता एक जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बंध में जनपद की द्वितीय समीक्षा बैठक ली। जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सुधार कराने से संबंधित अब तक फॉर्म 6 में 59879 आवेदन आये हैं जिसमें 53233 स्वीकृत हो चुके हैं। फॉर्म 7 में 22582 प्राप्त हुए हैं जिसमें 18725 स्वीकृत हो चुके हैं। फॉर्म 8 में कुल 6572 आवेदन आये हैं, जिसमें 4589 स्वीकृत हो चुके हैं। मंडलायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही फॉर्म निरस्त किये जायें। उन्होंने फॉर्म 6 के समस्त 40 वर्ष से अधिक आए आवेदनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने फॉर्म को स्वीकार करने तथा रिजेक्ट करने पर आवेदक के पास मैसेज जाने के संबंध में जानकारी ली। सभी उपजिलाधिकारी को बॉर्डर वाले फार्मों को स्वयं चौक करने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि बीएलओ, सुपरवाइजर के कामों की समीक्षा करें। ईपी रेशियो, जेंडर रेशियो, फॉर्म 6, 7 व 8 के कुल कितने फार्म आए है की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी, उप जिलाधिकारी महावन नीलम श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी छाता श्वेता, उप जिलाधिकारी मांट प्रीति जैन, उप जिलाधिकारी गोवर्धन मयंक गोस्वामी, उप जिलाधिकारी सदर वैभव गुप्ता, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने समस्त विधानसभा के 20 20 उच्च जोड़ और उच्च विलोपन बूथों के फॉर्म 6 एवं 7 के सर्वाधिक इंक्लूजन, एक्सक्लूजन वाले क्षेत्रों की सूची का अवलोकन किया। उन्होंने जेंडर रेश्यो के संबंध में जानकारी ली। नए फॉर्म, पीडब्ल्यूडी वोटर, युवा वोटर, सीनियर सिटीजन वोटर, बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं रेक्टिफिकेटिन, मार्केड इलेक्टर्स का सर्वे कर सूची बढ़ाए जैसे पूर्व प्रधान, वीआईपी वोटर्स आदि की समीक्षा बैठक की। समस्त विधानसभाओं में कुल मतदाताओं के सापेक्ष महत्वपूर्ण व्यक्तियों और चिन्हित मतदाताओं की बहुत कम थी। इस सूची पर गंभीरता से काम करने और इनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कोई भी वोटर छूटना नही चाहिए। उन्होंने कहा कि दूर दराज, रिमोट क्षेत्रों में रह रहे लोगो के नाम नहीं छूटने चाहिए।