Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। किड्स कॉर्नर इंटर कॉलेज में असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रशासक डॉ मयंक भटनागर एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वहीं आगरा मंडल के क्षेत्रीय वैज्ञानिक डॉ देवेन्द्र शाह ने सभी नवप्रवर्तकों के नवाचारों के अवलोकन किया एवं उनके नवाचारों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक नवाचार को अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। बीएसए आशीष पाण्डेय ने सभी को नवाचार के मॉडलों की प्रशंसा करते हुए ऐसे अच्छे स्टार्टअप के नवाचारों को विभिन्न प्रशासनिक कार्यों में अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवाचारों को नवीन दिशा प्रदान करने के लिए जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों के साथ विद्यालय के कुल 276 छात्र-छात्राओं ने 84 मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें अचार, मसाले, एक्यूप्रेशर मशीन, हल्दी की खेती, निकाह की पोशाक, फैशन डिजाइनिंग, फलों की खेती, जैविक सब्जियों, काँच के आयटम, लैंप, स्केच, दुल्हन मेकअप, वर्मी कम्पोस्ट, चूड़ियों पर कारीगरी, कपड़ों पर कढ़ाई आदि नवाचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन डॉ तेज प्रकाश, डॉ ओंकार सिंह यादव और रत्नेश कुलश्रेष्ठ ने किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान आराधना, द्वितीय स्थान उमा, तृतीय स्थान राकेश कुमार एवं पाँच सान्त्वना पुरस्कार क्रमशः देवीदयाल, पूनम पौनिया, रघुवीर सिंह, प्रमोद कुमार, सदफ एवं सानिया ने प्राप्त किया। उन्हें प्रमाण पत्र के साथ जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा क्रमशः 8000, 5000, 3000, 2000-200 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान किये जाएंगे। इसी के साथ सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी कुमार जैन एवं आभार प्रदर्शन डॉ मयंक भटनागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विख्यात भटनागर, सोनवीर सिंह, विशाल सक्सेना, मनीष जैन, भूपेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, विकास कुमार, आलोक शर्मा, शिवम यादव, रितिक बाथम, श्रीमती जय श्री शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।