Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन ने पुलिस टीम का किया सम्मान

उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन ने पुलिस टीम का किया सम्मान

कानपुर: जन सामना संवाददाता। लगभग 30 लाख रुपये की कीमत का 452 ग्राम चोरी हुये सोना को कलकत्ता से सफल बरामदगी व संलिप्त आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का सम्मान उत्तर प्रदेश ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में किया गया।
ज्वैलर्स एसो. के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने बताया कि उनकी संस्था ने डीसीपी तेज स्वरूप एडीसीपी लखन सिंह यादव, एसीपी अर्चना सिंह, इंस्पेक्टर चन्द्रकान्त मिश्रा, सब इंस्पेक्टर पवन तिवारी, चौकी इंचार्ज अविसार सिंह, हेड कांस्टेबल रवीश कुमार सिंह, हरिओम, सौरभ खितौलिया आदि को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राजेश श्रीवास्तव व संजीव दीक्षित आदि को उनके उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए उन्हें भी मोमेंटो व अंगवस्त्र पहना कर, टीका लगाकर संस्था की महिला पदाधिकारी ने सम्मान किया।
इस मौके पर डीसीपी तेज स्वरूप ने सभी सर्राफा कारोबारियों को सुरक्षित रूप से व्यवसाय करने के अनेकों टिप्स दिए। इस मौके पर किशोर सक्सेना, सुरेश चंद गुप्ता, अरविंद गुप्ता, आनंद सिंह, बॉबी वर्मा, राजेंद्र वर्मा, कंचन वर्मा, सुनीता कुशवाहा, जय वर्मा, प्रीति सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।