मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मथुरा महानगर की कृष्णा नगर बस्ती में स्वयंसेवकों की टोली द्वारा घर-घर एवं दुकान दुकान जाकर पुजित अक्षत एवं साहित्य का वितरण किया।
इस दौरान स्वयंसेवक नवीन सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी से अभियान की शुरुआत कर दी गयी है। स्वयंसेवकों की टोली सर्द हवाओं की परवाह न करते हुए समूचे क्षेत्र को राममंय बनाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ और जय श्री राम के गूँज के जयकारों के साथ बड़े ही हर्ष के साथ घरों में जाकर पुजित अक्षत का वितरण एवं साहित्य वितरण कर रहें है।
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर के संयोजक विजय बंटा के निर्देशानुसार कृष्णा नगर बस्ती की टोली संयोजक बरिष्ठ स्वयंसेवक नत्थी लाल पाठक ने बताया कि सामाजिक समरसता के भाव को सुदृढ़ करते हुए युवा टोली बस्ती में घर-घर जाकर परिवार के मुखिया को भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर दीप जलाने और पास ही स्थित मंदिर में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का निमंत्रण दे रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र के सौजन्य से देश के 15 करोड़ परिवारों तक श्रीराम लला के चरणों में पूजे गए अक्षत के चावल घर घर पहुंचाने का लक्ष्य के तहत जनपद में यह अभियान 15 जनवरी तक चलाया जायेगा। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रदीप अरोड़ा ने बताया की क्षेत्रवासियों ने टोलिओ का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान स्वयं सेवक रूद्र कुमार, रजनी शर्मा, अजय चड्डा, पवन चौधरी आदि उपस्थित रहे ।