हाथरस। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत पूजित अक्षत वितरण अभियान के तहत आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अनमोल ने श्री रामदूत टोलियो के साथ शहर की बस्तियों में पहुँचकर परिवारों को पूजित अक्षत , पत्रक एवँ श्री रामजन्मभूमि का चित्र भेंट किये। श्री रामदूत टोलियां बस्ती संख्या 31 के मुरसान गेट, बालापट्टी, विजय नगर, गंगाधर गली ,प्रेमनगर कॉलोनी, सादाबाद गेट आदि में गलियों में रामभजन करते हुई पहुँची । ब्रज क्षेत्र मंत्री व पूर्व पालिका अध्यक्ष डौली माहौर एव बासुदेव माहौर ने राम भक्तों के साथ टोली बनाकर घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरण किये। राम भक्तों की टोली ने कोठी बेलन शाह, किला गेट, वाटर वर्क्स कालोनी, नगला ओकानिया आदि क्षेत्र के घरों में अक्षत वितरण किया गया।
श्री राम दूत टोलियां रामभजन गाते हुये चल रही है। वह परिवारों में पहुँचकर राम राम बोलकर श्री राम लला के भव्य मंदिर की बधाईयां दे रही हैं और 22 जनवरी को श्री रामजन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा के सुअवसर पर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।अक्षत वितरण अभियान में अभियान प्रमुख सुनीत आर्य ,जिला प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,नगर कार्यवाह भानु , लक्ष्मीकांत दीक्षित ,विजय वर्मा ,सचिन गौड़ ,बंशी पंडित , नरेंद्र , कपिल , अजय वर्मा,रमेश राजपूत, दिनेश शर्मा, नानक चंद्र, सुरेश चंद्र कुशवाहा, कन्हैया लाल, रोहित माहौर, मनेंद्र माहौर, मुकेश कुमार आदि सहित काफी संख्या में श्री रामदूत मौजूद थे।