-जिला दिव्यांगजन अधिकारी को दिव्यांग ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के निदेशन में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अर्ह छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोडने के सम्बन्ध मंे एक बैठक आहूत की गयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी अर्ह दिव्यांग मतदाता का नाम, मतदाता सूची में जुडने से छुटने न पाए। इसके लिए सभी सम्बन्धित अपने-अपने क्षेत्रों में एक बार फिर से मतदाता सूची को चौंक करा लें।
उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जन-जागरूक करने के लिए एक दिव्यांग ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने के लिए जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित किया है। साथ ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केेन्द्रों पर रैम्प, व्हीलचेयर व अन्य सभी समुचित व्यवस्थाओं की अभी से तैयारी कर ली जाए। बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, दिव्यांगजन अधिकारी केएम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा आस्थाना, तहसीलदार फिरोजाबाद पुष्कर मिश्रा सहित सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » मतदाता सूची में किसी भी दिव्यांग मतदाता का नाम जुड़ने से ना छूटे पाएं-अपर जिलाधिकारी