अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज ने ठंड को देखते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष नेहा कुमारी ने संरक्षक बसंत राम के नेतृत्व में सदस्यों के साथ शहर में भ्रमण कर निर्धन असहाय जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कराया।
अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यधिक ठंड को देखते हुए संस्था संरक्षक के साथ सदस्यों ने शहर में भ्रमण कर कम्बल वितरण किया। ठंड में कम्बल पाने से निर्धन असहाय जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिलती है और उनके चेहरे पर एक मुस्कान और खुशी दिखाई देती है। कम्बल का सहयोग नरेश अग्रवाल, महाराज रामदास, रचना गोस्वामी द्वारा प्राप्त हुआ।
संस्था संरक्षक बसंत राम ने बताया कि मानव जीवन का उद्देश्य सेवा होना चाहिए कम्बल वितरण के समय अत्यंत निर्धन लोग मिले जिनके पास कम्बल नहीं था कम्बल पाकर खुशियां जताई और सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया। बताया कि रात्रि में शहर के विभिन्न मोहल्ले जैसे चौक, नाका, सिविल लाइन, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, रिकाबगंज, दिल्ली दरवाजा, सहित विभिन्न क्षेत्रों में चाय एवं कम्बल वितरण किया। शहर के समाजसेवी एवं सदस्यों के सहयोग से वितरण कार्य सम्पन्न हुआ। कम्बल वितरण में राम शंकर, विनय प्रकाश मौर्य, सुबोध श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, सहित सभी सहयोगी उपस्थित रहे।