Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में एडीएम व एएसपी ने सुनीं फरियाद

समाधान दिवस में एडीएम व एएसपी ने सुनीं फरियाद

महराजगंज, रायबरेली। तहसील महराजगंज सभागार की जगह ब्लाक स्थित सभागार  सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम (वित्त एवं राजस्व) पल्लवी मिश्रा व एडिशनल एसपी नवीन कुमार सिंह द्वारा की गयी। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 शिकायतें आई जिनमें मौके पर मात्र चार शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। बारिश की संभावना के चलते फरियादियो की आवक कम ही रही। प्रमुख शिकायतों में पोखरनी निवासिनी महिला ने लेखपाल पर गलत पैमाइश का आरोप लगाया वहीं भूपेश मिश्रा द्वारा कुशमहुरा जाने वाले बदहाल रास्ते को गड्डा मुक्त किए जाने की गुहार लगाई। ज्योना गांव से आए ग्रामीणों ने बंजर जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिक़ायत की। इस दौरान एसडीएम राजितराम गुप्ता, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, सीओ यादवेन्द्र बहादुर पाल, कोतवाल बालेन्दु गौतम, एडीओ सतीश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।