फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के अहमदगंज तिहार ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत बना सामुदायिक शौचालय शोपीस बनकर रह गया। ग्रामीणों ने अपनी मीडिया माध्यम से आवाज उठाते हुए बताया कि ग्राम सभा में बना सामुदायिक शौचालय मे महीनो से हमेशा तालाबंदी रहती हैं। सामुदायिक शौचालय में तालाबंदी से ग्रामीणों के राहगीरों लिए क्रिया के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। सामुदायिक शौचालय पर देखरेख व साफ सफाई टेक केयर का महीनो से फर्जी भुगतान हो रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा दी जा रही सेवाएं स्थानीय जिम्मेदारों के मनमानी रवैया से सिर्फ खानापूर्ति समझ में आ रही है। वही सामुदायिक शौचालय पर विद्युत संबंधी सेवाएं धड़ाम है । सामुदायिक शौचालय पर डेंटिंग पेंटिंग का कार्य भी नहीं हुआ है।वही मामले को लेकर एडियो पंचायत विजयीपुर दारून हसन ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।