पीडीडीयू नगर; चन्दौली । स्वामी विवेकानंद की जयंती कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोदीनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक प्रकल्प विद्यार्थी सेवा के द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संघ के नगर प्रचारक पवन जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार कल भी प्रासंगिक थे आज भी हैं और कल भी रहेगें। उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह पूरी मानवता को केंद्र में रखकर कहा है। वे यह माना करते थे कि संपूर्ण राष्ट्र की पहचान निश्चित रूप से हिंदुत्व के पहचान के रूप में संलेषित किया जाता है। भारत जब भी अपने धर्म से अलग हुआ है तब तब उसे विखंडन का दंश झेलना पड़ा है लेकिन अब भारत मजबूत हुआ है और स्वामी जी का दिया हुआ नारा उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत एक मंत्र की तरह हो गया है। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल यादव, सुमित सिंह, रोहित यादव, अभिषेक, गोविंदा, चाहत सिंह, गोल्डी, प्रिंस, अनिल कुमार, राजकुमार जायसवाल, सीमा पांडेय, चंदा यादव, शिल्पा खेमानी, महेंद्र कुमार सहित बहुत सारे अध्यापक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।