Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खिचड़ी और कम्बल का किया वितरण

खिचड़ी और कम्बल का किया वितरण

मथुरा। मकर संक्रांति पर श्रीदेवी असहाय सेवा संस्थान द्वारा न्याय पंचायत सोनाई क्षेत्र में रेलवे-स्टेशन के समीप श्रीदेवी गौशाला प्रांगण में 7 ग्राम सभाओं के गरीब असहाय लोगों को खिचड़ी प्रसाद व 200 कंबलो का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी चंदनश्री महाराज और विशिष्ट अतिथि जगदीश एडवोकेट एवं गंगाधर वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करनवीर सिंह रावत और संचालन मनीष कुमार रावत एवं नथाराम पाठक ने किया। संस्था के प्रबंधक एस0 सी0 कुशवाह ने जनता से निवेदन किया कि हम सभी को मिलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अधिक ध्यान देना है। उन्होंने विश्वास दिया कि वर्ष 2024 में क्षेत्र के किसी भी गरीब परिवार में बेटी जन्म लेगी तो उस परिवार को संस्था के माध्यम से सम्मानित कर पुरस्कृत भी किया जायेगा। गौवंश की सुरक्षा एवं उसके पालन-पोषण पर जोर दिया। मुख्य अतिथि चंदन महाराज ने कहा कि इस संस्था कि तरह क्षेत्र के अन्य समाज सेवियों को गरीब लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर विशेष सहयोग करना चाहिए। जगदीश एडवोकेट ने उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया कि इस वर्ष 22 जनवरी को 500 वर्ष बाद श्री राम अपने घर वापिस आने की खुशी में दीपक जलाकर, घंटा एवं शंख ध्वनि करे। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती उषा देवी ने कहा कि हमारी संस्था सन 1992 से गरीब बेसहारा लोगों की मदद करती आ रही हैं। हमारा प्रयास है आगे इसी तरह हमारी संस्था गरीब बेसहारा लोगों की मदद करती रहेगी। अन्त में अध्यक्ष ने संस्था एवं उपस्थित सभी लोगों को क्षेत्र की जनता का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इं0 अजीत सिंह, डॉ0 अविनाश सिंह, भगवान सिंह, रवि प्रकाश, हीरा लाल, हरीश कुमार, काली चरण, जे0 पी0 मौर्य, मदन गोपाल, राम सेवक मिश्रा, अंकित सिंह, दिव्या सिंह एवं जया सिंह आदि उपस्थित रहे।