Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधान भवन सचिवालय परिसर में सफाई कर विशेष स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

विधान भवन सचिवालय परिसर में सफाई कर विशेष स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विधान भवन सचिवालय परिसर में सफाई कर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने सचिवालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की और सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सचिवालय परिसर के अंदर यदि कोई प्लास्टिक फेंकता हुआ दिखे, तो उसपर जुर्माना लगाया जाए। स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। सचिवालय स्वच्छ रखने से सचिवालयकर्मियों को कार्य करने में आनंद की अनुभूति होगी। इस अवसर पर उन्होंने सचिवालयकर्मियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समस्त कार्यालयों एवं विद्यालयों में 14 जनवरी, 2024 से 21 जनवरी, 2024 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 22 जनवरी, 2024 से 26 जनवरी, 2024 तक फसाड लाइट के माध्यम से पूरा सचिवालय प्रकाशित होगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0 रवीन्द्र नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।