Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मथुरा: संवाददाता। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पर दिनांक 15 जनवरी, 2024 से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में उड़ीसा से आये हुए 20 पशु चिकित्सक अधिकारियों को बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डा. ए. के. गहलोत, पूर्व कुलपति, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर द्वारा किया गया। जिन्होंने उड़ीसा से आये हुए 20 पशु चिकित्सकों (13 पुरुष एवं 7 महिला) को कृत्रिम गर्भाधान से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला एवं राजस्थान सरकार के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली ने संस्थान में होने वाली विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों से परिचित कराया एवम कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार पर विशेष चर्चा की। पशु पालन विभाग, उड़ीसा द्वारा 15 से 17 जनवरी, 2024 तक प्रायोजित इस कार्यशाला में बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान पर प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. रवि रंजन, वरिष्ठ वैज्ञानिक रहे । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि रंजन द्वारा किया गया।