शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार को नगला खंगर क्षेत्र अंर्तगत घने कोहरे के चलते माइल स्टोन 60 के समीप एक एंबुलेंस आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। जिसमें एंबुलेंस चालक घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल एंबुलेंस चालक को उपचार के लिए सैंफई हॉस्पिटल भेज दिया। लखनऊ से आगरा आ रही एंबुलेंस नगला खंगर क्षेत्र अंर्तगत बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब माइल स्टोन 60 के समीप आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। जिससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस को कुलदीप पुत्र सुबे सिह निवासी 85 पण्डवाला कला साउथ दिल्ली चला रहा था। घना कोहरे के कारण आगे जा रहे वाहन चालक को नहीं दिखा और एंबुलेंस उसमें पीछे से घुस गई। जिससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई और चालक कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य वाहनों को टकराने से बचाने के उपाय किये। इसके बाद घायल चालक को निकाल कर एंबुलेंस से पीजीआई सैंफई भेज दिया। क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को आरजीबीईएल की हाइड्रा से नसीरपुर कट के समीप खड़ा करा दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार ने बताया कि अल सुबह घना कोहरा के चलते एंबुलेंस आगे जा रहे वालन में टकरा गई थी, जिसमें चालक घायल हो गया है। घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस को हटवा कर यातायात सुचारू करा दिया था।