Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने गोद लिए गावं मोअज्जमपुर का भ्रमण कर लिया विकास कार्यो का जायजा

डीएम ने गोद लिए गावं मोअज्जमपुर का भ्रमण कर लिया विकास कार्यो का जायजा

2017.08.29 03 ravijansaamnaकौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को गोंद लिए हुए गांव मोअज्जमपुर का भ्रमण कर एवं चौपाल लगाकर विकास कार्यो का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गावं के अन्दर भ्रमण करते हुए कच्चे मकान वाले पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित कराये जाने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया है। उन्होने कहा कि जितने लोगों का मकान कच्चा है तथा उनके पास कोई पक्की छत वाला मकान नहीं है उनकेा सूची में शामिल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने गांव के एक-एक मकान को देखा तथा जितने भी कच्चे मकान मिले उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया गया है या नहीं किया गया है सूची से मिलान करते हुए छूटे हुए व्यक्तियों को भी सूची में शामिल करते हुए लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। गावं भ्रमण के दौरान जगह-जगह गन्दगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को गांव की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भ्रमण के दौरान बने हुए शौचालयों का भी निरीक्षण किया तथा लोगों को शौचालयों को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने एवं उनका अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए कहा है। गावं में रिबोर हुए नलकूपों के संबंध में रिबोर किये जाने का महीना एवं वर्ष पट्टिका पर अंकित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने आवास योजना के लाभार्थियों से कहा कि जिन लााभार्थियों को योजना की सभी किस्तें मिल गयी है वे अपना आवास मानक के अनुरूप अवश्य पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप कार्य न किये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। भ्रमण के दौरान बिजली के खम्भे के गिरे होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को खंभे को ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुराने बने हुए शौचालय जहां पर एक गड्ढा है वहां पर एक और गड्ढा बनाये जाने का निर्देश दिया है। गांव के सम्पर्क मार्ग पर होने वाले जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को उस पर मिटटी डालकर खरंजा लगाये जाने का निर्देश दिया है। प्राथमिक विद्यालय मोअज्जमपुर में चल रहे ऑगनबाड़ी केन्द्रों को भी देखा वहां पर कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने लाल श्रेणी वाले अति कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा सीडीपीओ को दिया है। साथ ही साथ बच्चों को हॉथ धुलने के लिए पानी तथा साबुन की भी समुचित व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दिये जाने वाले पुष्टाहार पैकेट के वितरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा नियमित रूप से इसके वितरण किये जाने निर्देश दिया है। उन्होंने बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में जाकर बच्चो से पढ़ाई के विषय में जानकारी ली तथा प्रश्न पूंछकर एवं ब्लैकबोर्ड पर लिखवाकर गुणवत्ता की परख भी की। विद्यालय की बिल्डिंग की पुताई तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने का निर्देश ग्राम प्रधान को दिया है। उन्होंने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में बनायें जाने तथा लड़कों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग मॉडल शौचालय बनाये जाने का निर्देश ग्राम प्रधान को दिया है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री राकेश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कमल किशोर, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।