Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश दिवस को सफल बनाने के लिये बैठक कर दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश दिवस को सफल बनाने के लिये बैठक कर दिये निर्देश

मथुराः जन सामना संवाददाता। 24 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 तक (तीन दिवसीय) मनाए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस है। जिसके उपलक्ष्य में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 24 जनवरी को बी.एस.ए कॉलेज, 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार तथा 26 जनवरी को स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा में भव्य कार्यक्रम आयोजित कराए जायेंगे। उत्तर प्रदेश दिवस को माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृहद रूप से मनाया जायेगा। उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रमों में आधुनिक उत्तर प्रदेश की संस्कृति, आर्थिक विकास और शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम ‘‘उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’’ पर आधारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियाँ, रोड़ शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित किये जायेंगे। आयोजन में उत्तर प्रदेश समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियों की सक्सेज स्टोरीज को भी फोटो, फिल्म्स, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाना है।
कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग/ एम० एस० ई० /नगरीय विकास विभाग/ एन० यू० एल० एम० /ग्राम्य विकास विभाग (एन० आर० एल० एम०)/ विभिन्न वित्त विकास निगम/ यू०पी०सीडा अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियां लगाई जानी है। समारोह में नवीन कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी के अतिरिक्त मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने खाद्य पदार्थों को भी प्रदर्शित किया जाये।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर शासन की मंशा के अनुरूप स्टॉल लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीसी एन.आर.एल.एम एवं परियोजना निदेशक को स्टॉल लगाये जाने हेतु समस्त तैयारियों एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।