Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम। विषय पर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्राचार्या द्वारा छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु ने किया। जिसमें नोडल प्रभारी दर्शना कुमारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम एवं प्रीति सिंह की देखरेख में पूरा कार्यक्रम किया गया। इसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस कॉलेज में मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम एवं प्रीति सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने मतदाता दिवस रैली निकाली। कार्यक्रम में डॉ. नम्रता प्रसाद, ब्यूटी सिंह, पूजा राजपूत, पल्लवी पाण्डेय, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. ममता भारद्वाज, पिंकी, निधि जायसवाल एवं समृद्धि उपस्थित रहीं। वहीं पालीवाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मतदान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने की। संचालन एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ.एमपी सिंह ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. टीएच नकवी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ. आरबी पाण्डेय, डॉ. सुशील कुमार, शालू अग्रवाल, राम सिंह एवं अनेक छात्राएं उपस्थित रहे। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में प्रधानाचार्य डॉ. सहदेव सिंह चौहान के नेतृत्व में रैली निकाली। जिसमें अतर सिंह, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार, निशा शर्मा, आरती, रावली, नूर जहां, अंजली, रश्मि, तनु, लक्ष्मी आदि मौजूद रहीं।