फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती विकास भवन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसार जगवीर सिंह संरक्षक ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी। प्रदीप कुमार पांडेय, धनराज सिंह अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि नेताजी ने कहा था, कि आजादी मिलती नहीं है, ली जाती है। वे आजीवन भारत के संघर्ष के न सिर्फ साक्षी बल्कि सहभागी और ध्वजवाहक भी रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रेमप्रकाश कुशवाहा अध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अशोक कुमार अनुरागी, दलबीर सिंह सिंह जे.ई., योगेंद्र कुमार, इंसाफ अली, अनिल कुमार, ऋषिकांत यादव, सर्वेश कुमार, योगेश चंद्र यादव, रजनेश कुमार, शिव कुमार, जितेंद्र पाल सिंह, संजय कुमार, विमल कुमार, राकेश कुमार, जॉनी कुमार आदि मौजूद रहे।