Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने जनप्रतिनिधियों के संग उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

डीएम ने जनप्रतिनिधियों के संग उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में लोगों को शासन की जन कल्याणकारी योजनायें, नीतियों व उपलब्धियों से अवगत कराया गया। वहीं सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की स्थापना व संरचना के इतिहास एवं संस्कृति से भी आम जन को परिचित कराया गया।
बुधवार को विकास भवन परिसर में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन, मेयर कामिनी राठौर, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद जनप्रतिधिनियों ने अधिकारियों संग विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टॉलों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत विकास भवन सभागार में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियांे को शॉल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सा क्षेत्र में जनपद में 50 करोड़ का निवेश कर ट्रॉमा सेंटर की स्थापना करने वाले पीके जिन्दल, निर्यात क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व राज्य निर्यात पुरूस्कार प्राप्त उत्कर्ष बंसल, जनपद में बायो एनर्जी प्लांट की स्थापना हेतु 50 करोड़ का निवेश करने वाले प्रमोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय हस्तशिल्पी पुरूस्कार प्राप्त राजकुमार को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से अपनी ग्राम पंचायतों में स्पैस लैब बनाने वाले ग्राम प्रधान मंजू देवी, राजीव कुमार, प्रभा तिवारी, कुष्मा देवी, सुनीता देवी। कृषि क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम पुरूस्कार प्राप्त करने वाले मोहम्मदाबाद केे वीजेन्द्र सिंह, प्राकृतिक खेती में बनीपुरा के सोबरन सिंह, वर्मी कम्पोस्ट में जैंदामई के पुरूषोत्तम सिंह, प्राकृतिक खेती में सांथी के सचिन कुमार, जैविक खेती में वनीपुरा के राजपाल सिंह, एमबी प्लाऊ में बडागांव की संगीता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ किसानों में पॉली हाउस डचरोज उत्पादन में एदलपुर के सन्देह सिंह, पॉली हाउस में रंगीन शिमला मिर्च उत्पादक माहदपुर केे माधवेन्द्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया। वहीं श्रम विभाग द्वारा दस लाभार्थियों को कन्या विवाह सहायता योजना मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के लाभार्थियों को 4.67 लाख की धनराशि उनके बैंक खातें में हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीएसटीओ, एडीपीआरओ सहित समबन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।