कैंजरा स्थित शिवानंद स्कूल के संचालक के विरूद्व केस दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टुण्डला क्षेत्रांर्गत एक निजी शिक्षण संस्थान के शौचालय की दीवार ढह जाने से एक मासूम की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। परिजनों ने स्कूल संचालक के विरूद्व केस दर्ज कराया है।
थाना टूण्डला क्षेत्रांर्गत गांव अलीनगर कैंजरा स्थित शिवानंद उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय के शौचालय की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पडी। दीवार गिरने से वहां मौजूद कक्षा केजी का छात्र अंकित उर्फ अक्कू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छात्र की मौत के बाद स्कूल में हडकंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते स्कूल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची सीओ टूण्डला धर्मेद्र सिंह ने स्थिति को जैसे तैसे संभाला। घटना की जानकारी मिलने पर एमएलसी दिलीप यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक के विरूद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल संचालक हिरासत में
पुलिस ने स्कूल में बच्चे की मौत के मामले में पिता की तहरीर के आधार पर संत शिवानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक दिनेश कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस स्कूल संचालक से पूछताछ कर रही है। दिनेश कुमार सरकारी स्कूल में अध्यापक बताया जा रहा है।