Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नृत्यांगना निधि श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ फिरोजाबाद महोत्सव में बाधा शंमा

नृत्यांगना निधि श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ फिरोजाबाद महोत्सव में बाधा शंमा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। पीडी जैन कॉलेज के मैदान मे चल रहे फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों के साथ कलाकारों द्वारा रंगारंग व सास्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को दिल जीत रहे है। शनिवार को फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया। साथ ही मोबाइल डिक्शन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों अवगत कराया।
कार्यक्रम का आगाज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। श्री दिगम्बर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य अवध में आएं राम हैं पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। वहींे उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानन की छात्राओं ने मेरे भारत की बेटी, रॉयल कृष्णा ग्रुप शिकोहाबाद के बच्चों ने मोबाइल एडिक्शन से बचाव के बारे में अवगत कराया। ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान, ओम सांई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, रामदरबार की विशेष प्रस्तुति दी। लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों की कठपुतली पर विशेष प्रस्तुती। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। वहीं शुक्रवार देर शाम को फिरोजाबाद महोत्सव में लखनऊ की प्रख्यात नृत्यांगना निधि श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ अवध की होली गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने होली खेल तू जमके घूंघट वाली, होली खेलत श्रीराम अवध में, लखन सिया के संग होली खेली तथा होली खेल रहे सिया सरकार के गीतों पर जमकर नृत्य किया। वहीं बॉलीबुड स्टार अमित मिश्रा ने जैसे ही मंच पर आकर हम्मा-हम्मा गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की वैसे ही श्रोताओं में हलचल मच गई।