कानपुर। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता व पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शहर में सुगम और सुचारू यातायात प्रबंधन हेतु मण्डलायुक्त सभागार में उच्च स्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
चिन्हित चौराहों व प्वाइन्टों में सुधारात्मक कार्यवाही कराये जाने हेतु लोकल गठित कमेटी द्वारा वहां पर क्या सुधार हेतु कार्यवाही करने की आवश्यकता है, उसका अध्ययन किया जाये तथा उस पर अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
प्राइवेट बसों की पार्किंग हेतु के0 डी0 ए0 व जिला प्रशसान द्वारा स्थान का चिन्हाकन कर लीज पर नगर निगम को उपलब्ध कराया जाये, जिस पर नगर निगम द्वारा पार्किंग विकसित की जाये तथा पार्किंग करने वालो से निर्धारित किराया वसूल किया जाये।
शहर में बनायी गयी पार्किंग का शतप्रतिशत उपयोग सुनिश्चित कराया जाये। पार्किंग के आस-पास अभियान चलाकर अवैध पार्किंग करने वालों के विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
शहर में कोई अवैध ई-रिक्शा/टैम्पों टैक्सी स्टैण्ड संचालित न हो, कही पर भी अवैध वसूली न हो यह सुनिश्चित कराया जाये।
सभी चौराहो पर जेब्रा क्रासिंग व स्टाप लाइन विकसित की जाये और चौराहो पर लगे कैमरे जो क्रियाशील नहीं है उनको क्रियाशील कराया जाये तथा यातायात के नियमों का उल्लघन करने वालों का कैमरे से चालान किया जाये।
मैट्रो द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाये कि चौराहों व सड़कों पर अनावश्यक अतिक्रमण है उसको चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाये जिससे यातायात में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
इसके पूर्व बिठूर महोत्सव-2024 के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें मण्डलायुक्त महोदय द्वारा पी0 डब्लू0 डी0 निर्माण खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये गये की महोत्सव में लाइट, टेन्ट व साउण्ड की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, इसके साथ ही जो भी कार्य कराये जाये उसमें फायर सेफ्टी की एन0 ओ0 सी0 अवश्य प्राप्त की जाये। महोत्सव के कार्यक्रम में लोकगीत कार्यक्रम में भारतीय गायकों द्वारा कानपुर धरोहर तथा माँ गंगा पर आश्रिरत लोक गीतों का संगम होगा, जिसमें मैथिली ठाकुर, हेमन्त ब्रजवासी व कैलाश खेर द्वारा प्रस्तुति की जायेगी तथा कवि सम्मेलन कवि विनीत चौहान, कविता तिवारी, डा0 सर्वेश अस्थाना, डा0 अनिल अग्रवंशी, अमन अक्षर, गौरव चौहान, शशिकान्त यादव, धीरज चंदन, हेमन्त पाण्डेय द्वारा किया जायेगा।
इसके पश्चात शहर में कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण के विभिन्न कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें निर्देश दिये गये की जाजमऊ की तरह बिरहाना रोड, फूलबाग, मालरोड व चुन्नीगंज में बिल्डिंगों पर कलर कोडिंग करायी जाये, इसके लिये केस्को, नगर निगम, के0 डी0 ए0 व जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक कर कार्यवाही पूर्ण करायी जाये। बिरहाना रोड पर विद्युत के अव्यवस्थित तारों को केस्को द्वारा सिफ्ट कराकर व्यवस्थित कराया जायेगा।
बैठक में एम0 डी0 केस्को सैमुअल पॉल, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0 एन0, पुलिस उपायुक्त (यातायात) आरती सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ0 राजेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंकिता शर्मा, सचिव के0 डी0 ए0 शत्रोहन वैश्य सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व विभिन्न परिवहन एशोसियेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। -JS DESK.