Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोद लिये गये टीबी रोगियों से मुलाकात कर स्वाथ्य की जानकारी ली

गोद लिये गये टीबी रोगियों से मुलाकात कर स्वाथ्य की जानकारी ली

जन सामना ब्यूरो: मथुरा । उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा में स्थापित महिला अध्ययन केंद्र द्वारा दीक्षोत्सव माह के आयोजनों के क्रम में विश्वविद्यालय परिसर में गोद लिए गए गांवों की महिलाओं का सम्मेलन एवं गोद लिए गए टीवी के मरीजों से मुलाकात का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही मथुरा जनपद के बदी गांव में महिलाओं व बालिकाओं के लिये प्रोफेसर डॉ. रशिम सिंह समन्वयक की अक्ष्यक्षता मे महिला दिवस, अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रोफेसर अर्चना पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन की रूपरेखा का वर्णन करके की। गोद लिए गए गांव में से रामनगर व विट्ठल नगर से कुल 48 महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
वक्ताओं ने महिलाओं व बालिकाओं की शिक्षा, विकास व आमदनी बढ़ाने के लिए चलाई जा रही शासन की योजनाओं की जानकारी दी। गोद लिए गए टीबी के आठ मरीजों से मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर उन्हें न्यूट्रीकिट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कुल सचिव, दुवासु, मथुरा प्रोफेसर अरुण कुमार मदन व उप चिकित्सा जिला अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह भी उपस्थित रहे। निदेशक शोध प्रोफेसर विनोद कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि वर्ष 2024 अपनी शुरुआत से ही महिलाओं को समर्पित वर्ष प्रतीत हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता, सहायक आचार्य, पशु उत्पादन व प्रबंधन विभाग द्वारा तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर बरखा शर्मा सह आचार्य, एपिडेमियोलॉजी विभाग द्वारा किया गया।