मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण किया। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के नेतृत्व में कार्यकर्ता डैंपियर नगर स्थित दीनदयाल पार्क पहुंचे और पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस से पूर्व कार्यकर्ताओं ने पार्क में सफाई अभियान चलाया। महानगर अध्यक्ष ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल प्रखर राष्ट्रवादी और वंचितों के अधिकारों के रचना पुंज थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और समर्पण का विराट प्रतीक है। उनका मानना था कि कोई भी देश अपनी संस्कृति के मूल विचारों को भुलाकर प्रगति नहीं कर सकता। महानगर महामंत्री राजू यादव ने कहा कि जब भी मानवता के कल्याण की बात होगी, पंडित दीनदयाल के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत सम्पूर्ण मानवजाति को ध्रुव तारे की तरह मार्गदर्शित करेंगे। होली गेट मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी ने नमन करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता थे।
इस अवसर पर पार्षद तरुण सैनी, हनुमान पहलवान, युद्धपाल माहौर, गौरहरी अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अखिलेश गौतम, छोटेलाल सैनी, मृदुल चतुर्वेदी, शशांक अग्रवाल, नितिन चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, उत्तम सिंह जाटव, अनिल गोला, कारे लोधी, गिरीश कमल, यश गौतम, लक्ष्मण पाल, कृष्ण मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।