♦ जोरदार तालियों से गूंज उठा नानाराव परिसर।
कानपुर: जन सामना संवाददाता। बिठूर महोत्सव-2024 के आयोजन के क्रम में रविवार को बिठूर स्थित नानाराव पेशवा स्मारक पार्क में क्वीज प्रतियोगिता, कानपुर आर्टिस्ट गीत कार्यक्रम व नृत्यांजलि ग्रुप (दिल्ली-लखनऊ) की टीम द्वारा ग्रुप लीडर रागनी श्रीवास्तव के लीडर शिप में गंगा अवतरण पर आधारित मनमहोक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। दर्शकों के अपार समूह के बीच, मंचन के माध्यम से यह दर्शाया गया कि, ‘किस प्रकार भगीरथ के कठिन तप से मां गंगा धरती पर अवतरित हुई।’ नृत्य व गायन के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुति में अंजुल प्रजापति ने शिव की, मां गंगा की भूमिका सपना सिंह, भागीरथ की भूमिका आनन्द शर्मा, कपिल मुनि की भूमिका अंशुल व ब्रम्हा की भूमिका आशुतोष पाण्डेय ने अदा की। शानदार नृत्य की प्रस्तुति रितिका, दीपा, स्वेता, जया, प्रज्ञा व कर्णिका द्वारा की गई। इसके पश्चात घूमर गाने व एकल नृत्य ‘मेरे ढोलना सुन……’ पर भी पर परिसर तालियों से गूंज उठा।
इस मौके पर क्रेजी हापर ग्रुप (मुम्बई) द्वारा शिव तांडव- भोले की भक्ति में सब बोले बम-बम-बम, देश भक्ति गीत ‘सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नजर न हम पे डालो, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी’ की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।
गायिका ज्योति ठाकुर द्वारा ‘आज की रात होना है क्या, पाना है क्या…..’, ‘हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार जिन्दगी में……’ ‘ख़ुशनसीब है वो जिनको मिली बहार जिन्दगी में…..’ ‘हो एक कन्या कुमारी, हमरी सूरत पे मर गयी हाय…’, ‘लैला मैं लैला, ऐसी हूं लैला, हर कोई चाहे मुझसे, मिलना अकेला….’, ‘पिया तू अब तो आजा…..’ की शानदार प्रस्तुति दी गयी।
वहीं गायक हेमन्त बृजवासी द्वारा ‘मेरे महबूब कयामत होगी, आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी….’, ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो, गुनगुनाने की वजह तुम हो…..’, ‘जिया जाये न, जाये न पिया रे…, ‘वो लम्हे वो बातें कोई न जाने…’, ‘जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम, एक मुलाकात जरूरी है सनम….’, आदि गाने जोश के साथ गाकर लोगों का मन मोह लिया।