पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से रविवार की शाम जारी हुई राज्यसभा प्रत्याशी की सूची में प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधानसभा ऊंचाहार प्रत्याशी अमरपाल मौर्य का नाम भी शामिल है।
काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता के रूप में शामिल अमरपाल मौर्य के कार्य को समय-समय पर संगठन ने सराहा है। भाजपा में प्रदेश महामंत्री के पदभार को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर रहे अमरपाल मौर्य को संगठन ने 2014 के विधानसभा चुनाव में वीवीआईपी जिले विधानसभा 183 ऊंचाहार से भाजपा का प्रत्याशी भी बनाया था। चुनाव के दौरान बहुत कम समय में ही क्षेत्र की जनता के बीच अपनी पैठ बना ली थी। उस समय आमजनमानस को भी ऐसा प्रतीत हो गया था कि अपने बीच का ही कोई सदस्य विधायक बनकर अब हमारी समस्याओं को दूर करेगा और विकास करेगा। चुनाव की कड़ी जीत हार तो लगी रहती है इसके बावजूद भी इसके बावजूद विधानसभा के चुनाव में भाजपा दूसरे नंबर पर रही और करीब 75000 वोट को अमरपाल मौर्य ने अपनी प्रतिभा और अपने चुनावी भाषणों से हासिल किया था। ऐसे प्रतिभावान कार्यकर्ता राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया जाना कार्यकर्ता का उत्सवर्धन भी है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे अमरपाल मौर्य ने व्यक्तिगत तौर पर और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर भी शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुझ जैसे एक कार्यकर्ता को राज्यसभा सांसद प्रत्याशी बनाये जाने पर हृदय से आभार प्रकट करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूँ कि नेतृत्व के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से अपना श्रेष्ठ योगदान दूँगा । राज्यसभा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। यहां उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।