Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोक अदालत में विद्युत, ट्रैफिक चालान संबंधी वादों का निस्तारण कराने की अपील

लोक अदालत में विद्युत, ट्रैफिक चालान संबंधी वादों का निस्तारण कराने की अपील

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में सोमवार को एडीआर भवन (मध्यस्थता केंद्र) पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में नौ मार्च को आयोजित होनी वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व एवं एआरटीओ० चालानों का अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करायें। साथ ही अपने क्षेत्रांतर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से करना सुनिश्चित करे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने कहा कि वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत से सम्बन्धित वादों, ट्रैफिक चालान से सम्बन्धित वादों एवं बैंक ऋण सम्बन्धी वादों में छूट प्राप्त कर वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करा सकते हैं। बैठक में सतेन्द्र सिंह डिप्टी कलैक्टर सर्वेश कुमार मिश्र एसपी सिटी, निहाल चंद्र सहायक नगर आयुक्त फिरोजाबाद एवं सिद्वार्थ यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मासैजूद रहे।