मथुराः संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र से 15 फरवरी को करीब छह बजे अपहृत हुए प्रापर्टी डीलर को पुलिस ने मुक्त करा लिया है। दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि तीन अभी फरार है। अपहरणकर्ता प्रापर्टी डीलर के पूर्व परिचित थे। वहीं पुलिस के सामने जूआ और पैसों के लेनदेन का विवाद भी आया है। इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।
इस घटनाक्रम में प्रापर्टी डीलर की पत्नी ने थाना कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को श्रीकृष्ण कुमार सिंघल बबलू कौशिक के साथ घर से निकलकर बस स्टैण्ड तक पहुंचे थे तभी कुछ कार सवार अज्ञात बदमाश कृष्ण कुमार सिंघल को गाडी में डालकर ले गये। इन बदमाशों द्वारा कृष्ण कुमार के फोन से उनके घर पर फोन कर 3.5 लाख रुपये की मांग की। जिनमें से दो लाख रुपये दो बार में श्रीकृष्ण कुमार की पत्नी द्वारा अपहरणकर्ता के खाते में ट्रांसफर कर दिये गये थे। बाकी के 1.5 लाख रुपये लेने के लिए बदमाश मथुरा आये थे। इसी दौरान पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से प्रापर्टी डीलर को मुक्त करा लिया। घटना में प्रयुक्त कार और सहित तीन अपहरणकर्ताओं जुनैद उर्फ वकील पुत्र इस्माइल निवासी गांव आकेडा थाना गुहाना जिला नूह हरियाणा तथा काला उर्फ खुर्शीद पुत्र मकमूल निवासी गांव आकेडा थाना गुहाना जिला नूह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
इसी घटना में पुलिस को फुरखान पुत्र ब्राहन निवासी गांव आकेडा थाना गुहाना जिला नूह हरियाणा, आरिफ पुत्र मकसूद निवासी गांव आकेडा थाना गुहाना जिला नहू हरियाणा तथा बबलू उर्फ हरीश कौशिक पुत्र नामालूम निवासी पुष्पांजली थाना हाईवे जनपद मथुरा की पुलिस को तलाश है। अपह्रत कृष्ण कुमार सिंघल व अपहरणकर्ता काला उर्फ खुर्शीद पूर्व से परिचित हैं तथा इन लोगों का आपस में जुए के रुपयों के लेनदेन का भी विवाद प्रकाश में आया है। जिसकी जांच की जा रही है तथा अभियोग को धारा 364 ए में तरमीम कर दिया गया हैं।
कार्यवाही करने वाली टीम में ये थे शामिल: कार्यवाही करने वाली टीम में रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, छोटे लाल प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार, आजाद पाल सिह निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली, अभय शर्मा स्वाट टीम प्रभारी, विकाश शर्मा सर्विलान्स टीम प्रभारी, अमित कुमार चौकी प्रभारी बाग बहादुर तथा नितिन शामिल रहे।