Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु बैठक में हुई चर्चा

शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु बैठक में हुई चर्चा

रायबरेली। सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद जनपद रायबरेली की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज रायबरेली में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शीतला दीन सिंह ने की। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडो के अध्यक्ष मंत्री एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने सभी को नव वर्ष की पहली बैठक पर मुबारकबाद देते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु चर्चा की। जिसमें शिवकुमार, मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद जहदी, शिवचरण बालकृष्ण, वजीदुल हक फरीदी, जहीर अहमद राम सजीवन त्रिवेदी, मोहम्मद नसीम, शकील अहमद आदि नेअपने विचार साझा किये। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार पारिवारिक पेंशन मिलने वाले शिक्षकों की आईडी बनाई जाएगी। जिसके लिए आप पासपोर्ट साइज का एक फोटो, पति पत्नी का संयुक्त फोटो बनवा लें। जिससे की पक बनने में समस्या ना हो। 2022 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के बीमा की धनराशि ना आने की समस्या सलोन के मोहम्मद इस्माइल खान ने उठाई। जिला अध्यक्ष ने समाधान करते हुए समस्या का शीघ्र निराकरण कराने की बात कही। संचालन कर रहे राम सजीवन त्रिवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।