फिरोजाबाद। भारतीय जन सेवा समिति द्वारा नगर के पालीवाल हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। समिति द्वारा समाजसेवी एवं शिक्षाविद्वों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने देश भक्ति गीतो पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी आंगुतक अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक नारायण ई टेक्नो स्कूल के रीजनल रिचार्ज विनय यादव की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुकेश गुप्ता मामा ने कहा कि शिक्षा जीवन में बहुत जरूरी है, बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है। राजीव दीक्षित ने कहा कि हमें देश की जीडीपी पर भी ध्यान देना होगा। अनिल गर्ग ने छात्र-छात्रा की प्रस्तुति की सराहना की। समिति द्वारा शिक्षाविद्व एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव असलम भोला ने किया। कार्यक्रम में निर्भय गुप्ता बीकेजी, राजीव दीक्षित, दिनेश चंचल, स्वीप की ब्रांड एंबेसडर मूवी शर्मा, महिला शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रीमा यादव, नितिन जैन एडवोकेट, सुशील यादव, हरिशंकर अग्रवाल, आलिंद अग्रवाल, रमा भदोरिया, रुचि चतुर्वेदी, पारुल अग्रवाल, नीति यादव, फराह खान, श्वेता शर्मा आदि उपस्थित मौजूद रहे।