Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमियों को किया सम्मानित

जिला स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्यमियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। लखनऊ मेें आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलैक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं उद्योग बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में देखा गया। जिला स्तरीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी शहर के उद्यमियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा शॅाल उडाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि यहां केे उद्य़मियों ने अपनी कुशलता से उद्योगों को गति प्रदान की है। यह क्षेत्र टीटीजैड में होने के कारण एवं टीटीजैड की बंदिशों के बाबजूद भी ग्लास व चूडी उद्योग में लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए है। अब उनके व उद्योगपतियों के प्रयासों से टीटीजैड की बंदिशें जल्द समाप्त होंगी। इसके लिए नीरी की रिपोर्ट आने का इंतजार है, इसके बाद यहां के उद्योगों को पंख लगेंगे, इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार व सरकार को राजस्व एवं प्रदेश व देश की अर्थ व्यवस्था को समृद्ध बनाने में जनपद का योगदान होगा। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने लखनऊ में आयोजित सेरेमनी कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में 10 लाख करोड रू. से अधिक लागत की 14000 परियोजना का शुभारम्भ किया गया है, जिसमें हमारे जनपद फिरोजाबाद का भी योगदान है। जनपद से 2500 करोड़ के 93 एमओयू सम्मिलित हुए है। उन्होने कहा कि अलग-अलग 13 क्षेत्रों में 93 एमओयू जमीनी स्तर पर प्रारम्भ हो रहे है, जिससे 10068 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में एमओयू हस्ताक्षरित व अपना स्टार्टअप प्रारम्भ करने वाले राजकुमार मित्तल, पम्मी बाबू, उमाशंकर अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, सिंहराज सिंह यादव, बिन्नी मित्तल, राजकुमार शर्मा आदि उद्यमियों को शॅाल उडाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरण की गयी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, कंथरी के ग्राम प्रधान इं. प्रदीप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।