बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने लोगों की शिकायते सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। खेकड़ा तहसील में 10 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। इसके अलावा बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 18 शिकायत आई मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण हुआ। बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 27 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण हुआ। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। खेकड़ा तहसील में दिव्यांग कैंप लगाया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने 6 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर एसडीएम ज्योति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवसः गुणवत्ता के साथ हो शिकायतों का शिकायतों का निस्तारण- जिलाधिकारी