बागपत। जनपद के सभी तीन सौ पचासी 385 उचित दर दुकानों पर ई वेटिंग मशीनें लगाई जाएंगी जो ई-पोस मशीनों से कनेक्ट होंगी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी से मशीनों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। सरकार द्वारा घटतौली की संभावनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के लिए खाद्यान्न वितरण हेतु ई पोस मशीन के साथ ई वेटिंग मशीनों को कनेक्ट कर आधार एथेन्टीकेशन कराते हुए बायोमेट्रिक आधार पर वितरण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व खाद्यान्न वितरण ई पोस मशीन के माध्यम से आधार एथेन्टीकेशन के आधार पर बायोमेट्रिक कराते हुए किया जा रहा था परंतु कतिपय स्थानों से घटतौली की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसकी संभावनाओं को समाप्त करने के लिए अब यह व्यवस्था की जा रही हैं। इससे घटतौली की कोई भी संभावना पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने नई प्राप्त हुई मशीनों का तहसील खेकड़ा में निरीक्षण किया तथा उसकी पूरी जानकारी ली और इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते निर्देश दिए हैं कि शासन के निर्देशानुसार समय से स्थापित करते हुए वितरण सुनिश्चित कराया जाये।
Home » मुख्य समाचार » बागपत की 350 राशन की दुकानों पर लगेगी ई वेटिंग मशीन, ईपोस मशीन से होंगी कनेक्ट