फिरोजाबाद। संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर गुरुदेव की विन्याजलि सभा का आयोजन पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता भानु कुमार ने कहा कि आचार्य विद्या सागर गुरुदेव जैनो के ही नहीं, अपितु समस्त जैनेत्तर समाज के पूज्यनीय थे। उन्होंने कहा कि आज आचार्य की कमी को भरना असंभव है। विनोद जैन बुहरे ने कहा कि आज के समय में आचार्य विद्या सागर कि त्याग और तपस्या निश्चित ही उनको मोक्ष की और ले गई है। दीपक जैन ने भारत सरकार से आचार्य विद्या सागर को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि अभी तक देश में किसी भी संत को भारत रत्न की उपाधि नहीं दी गई है। देश के प्रधानमंत्री से निवेदन है कि आचार्य भगवन को भारत रत्न की उपाधि दी जायें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राहुल जैन ने कहा कि इस पंचम काल में आचार्य विद्या सागर हमारे वर्तमान तीर्थंकर थे। सभा में महिलाओं में ममता जैन, प्राची जैन, आरती जैन, रश्मि जैन के आलावा पुरुषों में राजेश जैन, डेविड जैन, रजत जैन, गौरव जैन, सौरभ जैन आदि मौजूद रहे।