फिरोजाबाद। एस.एच.जे. मॉडर्न स्कूल में विश्व विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्लवे से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ विद्यालय के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विज्ञान प्रदर्शनी प्लवे से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। किंडरगार्टन के बच्चों ने सिंक एंड फ्लाट, फन विड मैंगनेट, ऐअर हेज पेंसर, ऐअर हेज वेंट आदि का प्रयोग किया। वहीं प्री-प्राइमरी के बच्चों ने ऐअर पोल्यूशन, विंगर बैलून, ट्रैफिक सिंगल, रोवोटिक हेंट, वैक्यूम क्लीनर आदि मॉडल का प्रदर्शन किया। प्राइमरी से सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने इलैक्टीसिटी कंडीशन, किडनी वर्किग मॉडल, डेजेस्टीव सिस्टम, पार्ट ऑफ ब्रेन, हाईड्रो इलैक्ट्रीसिटी वर्किग प्रोजेक्ट आदि मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त वैज्ञानिकों की बॉयोग्राफी और सीबी रमन के विज्ञान में दिए गए योगदान के बारे में बच्चों ने अपने-अपने विचार रखें। पूरे कार्यक्रम का फेंस बुक पर लाइव प्रसार दिखाया गया। इस दौरान श्वेता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, रेनू गुप्ता, खुशबू अग्निहोत्री, मोनिका जैन, प्रीति जैन, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे।