महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र महराजगंज में बीती देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब को पारकर गेहूं के खेतों में जा पहुंची और पलट गई। जिसमें महराजगंज थाना क्षेत्र के सलेथू निवासी गोलू बछरावां की तरफ से दो लोग कार से अपने घर जा रहे थे, तभी हरदोई चौराहे के निकट सड़क पर गड्ढा होने के कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और 50 मीटर दूर गेहूं के खेत में जा पहुंची। गनीमत रही कि हल्की-फुल्की चोटों के बाद दोनों कार सवार सुरक्षित है और कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार की सुबह 9 बजे के आसपास महाराजगंज निवासी एक व्यवसाई परिवार समेत बछरावां जा रहा था, जिसका अगला टायर गड्डे में पहुंचने पर फट गया फिर भी चालक कार रोकने में सफल रहा और बड़ा हादसा होने से बच गया। सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढे के कारण एक माह के भीतर कई लोग घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत भी की थी और इसकी खबर भी विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाई गई थी लेकिन संबंधित विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।